छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सीमा के बीच स्थित है पालकी माडा मंदिर, अज्ञातवास पर आए थे पांडव - अनूपपुर हिंदी न्यूज
अनूपपुर। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सीमा के बीच वर्षों से पालकी माडा मंदिर (Palki Mada Temple) आस्था का केंद्र बना हुआ है. स्थानीय लोगों की मानें तो इस जगह पर पांडव अज्ञातवास पर आए थे. तब से यह जगह स्थानीय लोगों का आस्था का केंद्र बनी हुई है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के निवासी अक्सर यहां पहुंचकर पूजा पाठ करते हैं. मंदिर परिसर के अंदर एक गुफा नुमा मंदिर (Palki Mada Temple Cave) स्थित है, जिसे अब स्थानीय लोगों ने गेट बना कर सुरक्षित करके रखा हुआ है. गुफा का दूसरा द्वार अमरकंटक में जाकर मिलता है.