करैरा उपचुनाव: बीजेपी के समर्थन में उतरा पाल समाज, शैतान सिंह पाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना - बीजेपी प्रत्याशी जसवंत सिंह जाटव
शिवपुरी। करैरा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर पर प्रचार-प्रसार का दौर जारी है. इसी क्रम में पाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री शैतान सिंह पाल करैरा पहुंचे और समाज की सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कमलनाथ और कांग्रेस पर जम कर निसाना साधा और बीजेपी प्रत्याशी जसवंत सिंह जाटव के लिए वोट मांगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पाल समाज को सम्मान दिया है, जबकी कांग्रेस ने देश को लूटने का काम किया है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी जसवंत जाटव भी बीजेपी में शामिल होने के बाद खुद पर लग रहे आरोपों पर सफाई देते नजर आए.