मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

21 दिन में बनाई 6.5 फिट ऊंची जैन मंदिर की पेंटिंग, India Book of Records में नाम दर्ज - आगर में कांच पर बनी सबसे बड़ी पेंटिंग

By

Published : Dec 9, 2021, 10:57 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 4:46 PM IST

आगर मालवा। 'कौन कहता है आसमां में छेद नहीं होता, एक पत्थर तबीयत से उछालो यारों' इन शब्दों को चरितार्थ किया है आगर निवासी हिमांशी पिता संतोष भंडारी ने. हिमांशी ने कांच पर पीछे की तरफ से सबसे बड़ी पेंटिंग बनाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज (Agar girl Named in India Book of Records) कराया है. हिमांशी ने कांच पर संवोसरण (जैन मंदिर) की 6.5 फिट ऊंची और 4.5 फिट चौड़ी पेंटिंग बनाई. यह पेंटिंग ग्लास कलर, सिल्वर और कॉपर फॉयल से बनाई है. हिमांशी ने बताया कि उपाश्रय में साध्वी शुद्धि प्रसन्ना श्रीजी, साध्वी प्रवृद्धि श्रीजी और साध्वी समृद्धि श्रीजी से पेंटिंग बनाने की प्रेरणा मिली. हिमांशी को पेंटिंग को बनाने में 21 दिन का समय लगा है. वह हर दिन 9 से 10 घंटे काम करती थी. हिमांशी ने इस पेंटिंग को 23 अक्टूबर को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया, 7 दिसंबर को इस पेंटिंग के लिए हिमांशी को प्रमाण पत्र व मैडल दिया गया. अगले वर्ष 2022 में छपने वाली इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में हिमांशी का नाम दर्ज होगा.
Last Updated : Dec 11, 2021, 4:46 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details