बेमौसम बरसात में किसान परेशान, फसलें हुईं चौपट, खेतों में पानी भी भरा - बारिश से फसल चौपट
शिवपुरी। केरल में आए तूफान का असर रविवार की देर रात शिवपुरी जिले में देखा गया. रात 10 बजे के बाद अचानक मौसम बिगड़ा और आसमान में बादल छा गए. तेज हवाएं चलने लगीं और 11 बजे के बाद से मूसलाधार बारिश होने लगी. इस दौरान सुबह करीब 4 बजे तक बारिश होती रही. अचानक हुई बारिश से खेतों में खड़ी धान की फसल पूरी तरह जमीन पर गिर गई. इसके अलावा जो फसलें खेतों में कटी हुई पड़ी थीं वह भी भीग गई. किसानों की परेशानी भी काफी बढ़ गई है.