कलेक्टर एसपी समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने तालियां बजाकर कोरोना योद्धाओं का बढ़ाया हौसला - पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह
बुरहानपुर। दुनियाभर में कोरोना वायरस के प्रकोप से लोगों में दहशत है, ऐसे में मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में नवागत कलेक्टर प्रवीण सिंह ने पदभार ग्रहण करने के 24 घंटे में ही अत्याधुनिक 100 बिस्तर का कोरोना केयर सेंटर बनाया है. कोरोना से जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं को शिफ्ट किया गया है, इस बीच जब कोरोना योद्धा पहुंचे तो नवागत कलेक्टर प्रवीण सिंह और पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह बिरदे समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने तालियां बजाकर योद्धाओं का उत्साहवर्धन किया.