ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे मरीजों को मिली 'प्राणवायु' - special corona express train in raisen
रायसेन। लंबे समय से प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी झेल रहे मरीजों के लिए राहत भरी खबर आई है. बुधवार सुबह करीब साढे 9 बजे पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन रायसेन के मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र पहुंची. यहां से इस ट्रेन में रखे हुए ऑक्सीजन टैंकरों को राजधानी के अलग-अलग अस्पतालों मैं पहुंचाया जाएगा. बात दें, ऑक्सीजन के इन 2 टैंकरों को भोपाल, रायसेन पुलिस और अन्य अधिकारियों की टीम की सुरक्षा में उतारा गया. यहां से ये टैंकर भोपाल के गोविंदपूरा भेजे जाने हैं.