कलेक्ट्रेट में किया गया अंतर विभागीय कार्यशाला का आयोजन - स्वास्थ्य विभाग
रीवा। मलेरिया माह जून के तहत कलेक्ट्रेट में विभागों के मलेरिया नियंत्रण में आपसी समन्वय स्थापित करने के लिए अंतर विभागीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिले में मलेरिया रथ के द्वारा प्रचार-प्रसार के लिए गांव-गांव तक लोगों को जागरूक किया जा रहा है. कार्यशाला में प्रभारी कलेक्टर इला तिवारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.