जनजातीय संग्रहालय में कबीर गायन और गोटीपुआ नृत्य का आयोजन, लोग हुए मंत्रमुग्ध - जनजातीय संग्रहालय में कार्यक्रम का आयोजन
भोपाल| मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में गायन वादन और नृत्य गतिविधियों पर केंद्रित श्रृंखला 'उत्तराधिकार' में 'कबीर गायन' और ' नृत्य' की प्रस्तुतियां संग्रहालय सभागार में हुईं. कार्यक्रम की शुरुआत भैरुसिंह चौहान (इंदौर) ने अपने साथी कलाकारों के साथ 'कबीर गायन' से की. जिसमें उन्होंने सर्वप्रथम 'मोह को कहां ढूंढे बन्दे' प्रस्तुत करते हुए अपनी गायन प्रस्तुति की शुरुआत की. इसके बाद कलाकारों ने 'मोरे सतगुरु है रंगरेज', 'मोरे सतगुरु जी ने दिनी है ज्ञान' और 'गुरु शरण में रहना रे मन' प्रस्तुत कर सभागार में मौजूद दर्शकों को अपने गायन कौशल ने मन्त्रमुग्ध कर दिया.