उत्कृष्ट विद्यालय में जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन - महात्मा गांधी के 150वीं जयंती
डिंडोरी। महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर जैव विविधता बोर्ड की ओर से उत्कृष्ट विद्यालय में क्विज प्रतियोगिता 2019 का आयोजन किया गया. वन विभाग के अधिकारी की माने तो प्रतियोगिता में करीब 48 टीमों ने हिस्सा लिया. प्रत्येक टीम में तीन-तीन बच्चे शामिल थे. प्रतियोगिता के पहले चरण में लिखित परीक्षा ली गई. जिसमें 7 टीमों का चयन हुआ इसके बाद द्वितीय चरण में ऑडियो विजुअल प्रतियोगिता आयोजित हुई. जिसके बाद प्रथम द्वितीय और तृतीय आए छात्रों को और प्रमाण पत्र वितरित किया गया.