पृथ्वीपुर में कौन जीतने वाला है? जानिए वोटर के Man Ki Baat
निवाड़ी। ईटीवी भारत ने पृथ्वीपुर विधानसभा (Prithvipur bye election)में चल रहे उपचुनाव के बारे में लोगों से चर्चा की. लोगों ने बताया कि गांव की जो समस्याएं थी,अभी मुख्यमंत्री(Shivraj Singh Chouhan) के आने पर इन समस्याओं का निराकरण करवा दिया गया था. लोगों का कहना है जिस पार्टी की सरकार है उस पार्टी के प्रत्याशी के विजयी होने पर विकास के कार्य होंगे. विपक्ष पार्टी का नेता हमेशा सिर्फ एक ही बात कहता है कि हमारी सरकार नहीं है जिस कारण क्षेत्र में विकास के कार्य रुक जाते हैं. पृथ्वीपुर से करीब 8 किलोमीटर दूर गोपालपुरा गांव में गोपालपुरा गांव के कुछ युवाओं का कहना है कि कांग्रेस के विधायक थे, वो क्षेत्र में कम ही आते थे. युवाओं के लिए रोजगार के कोई बंदोबस्त नहीं है. गर्मियों में पीने के पानी की समस्या भी बनी रहती है. लोगों को 2 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है. पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस से नितेन्द्र सिंह राठौर (Congress Candidate)उम्मीदवार हैं. वे दिवंगत नेता बृजेंद्र सिंह राठौर के पुत्र हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी से डॉक्टर शिशुपाल यादव को (BJP Candidate)उम्मीदवार बनाया गया है.
Last Updated : Oct 22, 2021, 4:45 PM IST