सफल रहा अजगर का ऑपरेशन, स्वस्थ होने के बाद जंगल में छोड़ा
बैतूल(betul)। घोड़ाडोंगरी के पशु अस्पताल में घायल अजगर (Python In Betul)का सफल ऑपरेशन किया गया.अजगर के स्वस्थ होने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया है. घोड़ाडोंगरी तहसील के सारनी रेंज के मोरडोंगरी गांव में 29 जून की देर शाम को ट्रेक्टर से खेत की जुताई करते समय घायल हुआ अजगर इलाज के बाद स्वस्थ हो गया. जिसे जंगल में छोड़ दिया गया. अजगर(Python Rescue in betul) का रेस्क्यू करने वाले पर्यावरणविद् आदिल खान ने बताया कि 29 जून को घायल अजगर कि सूचना मिली थी. जिसके बाद वन विभाग की मदद से घायल अजगर का रेस्क्यू किया गया. अजगर की आंतें बाहर आ गई थी. पशु चिकित्सक डॉ सीमा ठाकुर के मुताबिक गंभीर रूप से घायल अजगर की डेढ़ घंटे तक सर्जरी की गई. अजगर को लगभग बारह टांके लगाए गए.अजगर को दस दिन की निगरानी में रखने के बाद डॉक्टर से फिटनेस सर्टिफिकेट देने के बाद सतपुड़ा के जंगल में छोड़ दिया है.