बारिश से पहले नगर पालिका की खुली पोल, जगह-जगह लगा गंदगी का अंबार - Dirt on roads after rain
प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के विधानसभा क्षेत्र दतिया में बारिश से पहले ही नरग पालिका की पोल खुल गई है. दतिया में जगह-जगह नालियों में कचरा भरा है, जिससे आसपास के क्षेत्र में गंदगी फैलने की संभावना बढ़ गई है. दतिया में बारिश से पहले ही नाले और नालियां फुल हो गई हैं. नगरवासी इसे नगर पालिका की बड़ी लापरवाही मान रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है अभी बारिश शुरू भी नहीं हुई है और नालियों में कचरा भर जाने से चारों ओर गंदगी फैल रही है. लेकिन नगर पालिका की ओर साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.