गणेशोत्सव पर कोरोना का असर, बाजार में मिल रही हैं सिर्फ एक फिट ऊंची प्रतिमा - कोरोना संक्रमण ग्वालियर
ग्वालियर। गणेश उत्सव पर्व आने को है. लोग बड़ी संख्या में बाजारों में गणेश प्रतिमाएं स्थापित करने के लिए खरीदी कर रहे हैं. शहर के कई इलाकों में भगवान गणेश की प्रतिमा का बाजार सज गया है, लेकिन इस बार का गणेश उत्सव दूसरे सालों के मुकाबले अलग होगा. इस बार के गणेश उत्सव पर कोविड-19 का असर साफ तौर पर देखा जा रहा है. सामूहिक रूप से बाजारों में स्थापित होने वाले बड़े गणेश इस बार नहीं बैठाए जा सकेंगे. जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते शिल्पकारों को निर्देशित किया है कि, वो एक फुट से ऊंची प्रतिमाएं नहीं बनाएं. इस बार बाजारों से बड़ी प्रतिमा गायब है, सिर्फ एक फिट ऊंची मिट्टी की प्रतिमाएं बाजारों में नजर आ रही हैं.