प्याज से भरे ट्रक में लगी आग, आगरा मुंबई नेशनल हाईवे की घटना - Agra Mumbai National Highway
आगरा मुंबई नेशनल हाईवे के गणेश घाट के पास देर रात इंदौर की ओर से आ रहे प्याज से भरे ट्रक में आग लग गई. जिसके बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची फायर बिग्रेड से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं घटना की जानकारी लगते ही महेश्वर थाना प्रभारी ने घटना का मौका मुआवना किया. आग से ट्रक का पिछला हिस्सा जल गया. वहीं आग का कारण प्रथम दृष्टया शॉट सर्किट लग रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.