मूकबधिर लड़की को वन स्टाफ सखी सेंटर ने परिजनों को सौंपा - etv bharat
सीधी। जिले की चुरहट पुलिस एक महीने पहले जिस मूकबधिर लड़की को वन स्टाफ सखी सेंटर के सुपुर्द किया था. उसके परिजनों का वन स्टाफ ने पता लगा लिया है. बता दें कि बच्ची से इशारे से बात करते हुए उसका पता जानने की कोशिश की जा रही थी. वहीं पूछताछ के दौरान पता चला की बच्ची मझौली की है. जिसके बाद युवती के माता-पिता को सूचित किया गया, जिसके बाद बच्ची को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.