आमने-सामने से भिड़ी बाइक, एक की मौत दो गंभीर रुप से घायल - accident news
आगर मालवा। जिले के पिलवास गांव में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के जिला अस्पताल लाया गया, जहां से दोनों को उज्जैन रेफर किया गया. पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद काफी देर तक एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंच पाई. मौके से गुजरने वाले राहगीरों ने भी घायलों की मदद नहीं की.