तेज हवाओं ने लिया तूफान का रूप, मासूम की मौत, तीन घायल - one died due to storm
मंदसौर। गुरुवार की शाम तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई. इस दौरान गोरठ तहसील के पनवाड़ी गांव में एक 13 साल की बच्ची जो कि छत पर खेल रही थी और आंधी की चपेट में आ गई, जिस वजह से उसकी मौत हो गई. वहीं तीन और लोग आंधी की चपेट में आने की वजह से घायल हो गए हैं.