पुलिस के हत्थे चढ़ा हथियार तस्कर, तीन पिस्टल समेत 7 कारतूस जब्त - करनवास थाना पुलिस
राजगढ़। करनवाल थाने की पुलिस ने हथियारों को तस्करी करते हुए एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने ये कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की है. आरोपी के पास से तीन देशी पिस्टल समेत 7 कारतूस बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस उसके नेटवर्क को खंगालने में जुटी है, साथ ही ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि, आरोपी हथियारों की ये खेप किसे सप्लाई करने जा रहा था. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम महेंद्र उर्फ गोली बताया है.