देवास में धूमधाम से मनाया गया ओणम पर्व, अयप्पा मंदिर में की गई पूजा - dewas
देवास। जिले में केरल समाज के लोगों ने अयप्पा मंदिर में ओणम का पर्व मनाया गया. साथ ही इंडियन काफी हाउस के स्टाफ ने भी इस मौके पर फूलों की रंगोली बनाकर, पुजा अर्चना के साथ ओणम का पर्व मनाया.एक दूसरे को इस पावन पर्व की शुभकामनाएं और बधाई दी. इस अवसर पर स्टाफ के साथ केरल के और भी लोग मौजूद रहे.