स्वराज भवन में हुआ जल रंग चित्र प्रदर्शनी का आयोजन - ऑन द स्पॉट पेंटिंग
राजधानी स्थित स्वराज भवन की कला वीथिका में आर्ट ओ ओडिसी द्वारा जल रंग चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी के अंदर विशेष बात यह थी कि इसमें प्रदर्शित किए गए सारे चित्र कलाकारों द्वारा वाटर कलर से बनाया गया था. उन्होंने भोपाल के अलग-अलग धरोहरों को चित्रित किया है.