आष्टमी के दिन लोगों ने पारंपारिक नृत्य से जीता लोगों का दिल - Traditional Lion Dance
होशंगाबाद। इटारसी में आज नवरात्रि के आठवें दिन शहर के जयस्तंभ से नगर पालिका ने ढोल और पारंपारिक शेर नृत्य का आयोजन किया गया. इसमें शहर और आसपास के ढोल पार्टियों ने जमकर अपना प्रदर्शन किया. वहीं शेर नृत्य की लुप्त परम्परा को जीवित रखने का प्रयास किया गया.