स्वच्छता दिवस: भोपाल नगर निगम ने चलाया स्वच्छता अभियान - Regional Councilor Guddu Chauhan
भोपाल। राजधानी में विश्व स्वच्छता दिवस के मौके पर नगर निगम ने शहर के अलग- अलग 150 जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस स्वच्छता अभियान में मंत्री से लेकर महापौर तक हाथ में झाड़ू लिए हुए नजर आए और सड़कों की सफाई की. इस दौरान महात्मा गांधी की वेशभूषा में सभी जगह युवक और बच्चे भी स्वच्छ्ता अभियान का संदेश देते हुए नजर आए. वहीं मंत्री पीसी शर्मा ने भी पांच नंबर मार्केट में झाड़ू लगाई. उनके साथ स्थानीय जनता क्षेत्रीय पार्षद गुड्डू चौहान भी मौजूद रहे.