मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Ganga Dussehra Utsav: उज्जैन में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने मां क्षिप्रा को चढ़ाई 101 फीट लंबी चुनरी - paras jain in mp

By

Published : Jun 20, 2021, 12:34 PM IST

Updated : Jun 20, 2021, 12:46 PM IST

उज्जैन(ujjain)। क्षिप्रा नदी (shipra river) के रामघाट स्थित नीलगंगा सरोवर(neelganga sarover) पर गंगा दशहरा उत्सव (dussehra utsav)मनाया गया. मां क्षिप्रा को 101 फीट लंबी चुनरी भी ओढ़ाई गई. घाट किनारे दुग्ध से अभिषेक भी किया गया. संत , पंडित, पुजारी और आम श्रद्धालु भी मौजूद रहें. हालांकि इस बीच कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं किया गया. दशहरा के मौके पर नीलगंगा स्थित प्राचीन सरोवर पर कुम्भ सा नजारा देखने को मिला. संतो ने सरोवर में आस्था की डुबकी लगाई.विधि विधान से उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, विधायक पारस जैन सहित पं.महेश पुजारी, संत भगवान बापू के सानिध्य में क्षिप्रा, गंगा माता का अभिषेक-पूजन किया गया.माता गंगा से कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना भी की गई.परंपरा के मुताबिक नदी की परिक्रमा की जाती है. पूजन के बाद प्रतिमा को नदी में विसर्जित किया जाता है.
Last Updated : Jun 20, 2021, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details