खंडवा: बापू की 150वीं जयंती पर कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में की सफाई, लोगों को दिलाई स्वच्छता की शपथ - खंडवा
खंडवा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का 150वीं जयंती पर कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों ने नगर निगम चौराहे पर स्थित गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही बच्चों और नागरिकों ने शहर में प्रभात फेरी निकाली, जिसे कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वही कलेक्टर और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोशन सिंह ने जिला चिकित्सालय में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया. इसी के साथ कलेक्टर ने सभी नागरिकों को स्वच्छता, नशामुक्ति और सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति की शपथ दिलाई.