शर्मनाक तस्वीर, बीमार पत्नी को ठेले पर अस्पताल लेकर पहुंचा बुजुर्ग - वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सागर। शहर में एक बुजुर्ग का लॉकडाउन से जूझने और स्वास्थ्य महकमे की पोल खोलने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में सागर के बड़ा बाजार में एक गरीब बुजुर्ग अपनी बीमार पत्नी को हाथ ठेले पर अस्पताल लेकर जाते दिख रहा है. बजुर्ग बाबूलाल ने बताया कि पत्नी की अचानक तबीयत खराब हो गई और कमजोरी की वजह से वह चल नहीं सकती थी, साधन नहीं मिलने के कारण उसे अस्पताल ले जान के लिए ठेले का सहारा लेना पड़ा. ईटीवी भारत की टीम ने मामले को लेकर सागर सीएमएचओ को कई बार कॉल किया पर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया, वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.