राई नृत्य पर बार-बालाओं ने लगाए ठुमके, पदाधिकारी नजर आए बेकाबू - सराफा बाजार एसोसिएशन
सागर। जिला का सराफा बाजार मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के जाने-माने सराफा बाजार में गिना जाता है. एक समय चांदी के व्यापार में सागर का पूरे देश में बोलबाला था, लेकिन इसी बाजार की एसोसिएशन के एक हरकत के चलते पूरा बुंदेलखंड शर्मसार नजर आ रहा है. दरअसल सराफा बाजार एसोसिएशन ने बुंदेलखंड की कला संस्कृति को फूहड़ तरीके से पेश कर आघात पहुंचाया है. यहां होने जा रहे सराफा एसोसिएशन के चुनाव के पहले एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें राई नृत्य के नाम पर बार- बालाओं ने ठुमके लगाए, तो एसोसिएशन के सदस्य भी ठुमकों लगाते हुए दिखाई दिए. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सराफा एसोसिएशन के आयोजन पर सवाल खड़े हो रहे हैं.