पन्ना में ओबीसी महासभा ने निकाला जुलूस, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन - etv bharat
पन्ना। ओबीसी महासभा ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर रैली निकालते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं. ओबीसी महासभा ने मांग की है कि प्रदेश की 54 फीसदी से ज्यादा आबादी वाले पिछड़ा वर्ग के लिए 27 फीसदी आरक्षण लागू किया है. जिसके लिए ओबीसी समाज ने धन्यवाद भी ज्ञापित किया है, लेकिन शासन के अधिवक्ताओं द्वारा मजबूती से पक्ष ना रखे जाने के कारण भर्तियों में दिए गए आरक्षण का लाभ मिल पाना कठिन रहा है. इसी को लेकर ओबीसी महासभा ने ज्ञापन सौंपा है.