सामूहिक सूर्य नमस्कार के दौरान स्वच्छता के लिए दिलाई गई नागरिकों को शपथ - विधायक रघुराज कंसाना
मुरैना। सामूहिक सूर्य नमस्कार के बाद आज नगर निगम प्रशासन द्वारा उपस्थित जन समुदाय को शहर को स्वच्छ बनाए रखने और स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन लाने के लिए शपथ दिलाई गई. इस दौरान नगर निगम ने सेल्फी प्वाइंट भी बनाए, जहां लोग अपनी-अपनी सेल्फी लेकर सोशल साइट पर शेयर कर आम लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने का संदेश दें. इस दौरान कलेक्टर प्रियंका दास, महापौर अशोक अर्गल, विधायक रघुराज कंसाना सहित तमाम अधिकारियों ने अपनी सेल्फी लेकर सोशल साइट पर शेयर कर जन जागरूकता लाने की बात कही.