छात्रवृत्ति बढ़ाने की मांग को लेकर नर्सिंग के छात्रों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - Collector Om Srivastava
रीवा। जिले में स्कॉलरशिप बढ़ाने की मांग को लेकर सौदामिनी इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड रिसर्च कॉलेज में बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने कलेक्टर ओम श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने कहा कि 2017 तक उन्हें स्कॉलरशिप के रूप में 56 हजार रुपए दिए जाते थे, लेकिन 2018 से स्कॉलरशिप कम कर 28 हजार रुपए कर दी गई है, जिसकी वजह से उन्हें आर्थिक परेशानी हो रही है.