फिर स्कूल चले हम : एमपी में आज से खुले School, मंत्री सारंग ने चॉकलेट देकर बच्चों का किया स्वागत, देखें Video - School inspection
भोपाल। मध्य प्रदेश में सोमवार से छोटे बच्चों के स्कूल भी खुल गए हैं. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बच्चों का तिलक कर उन्हें चॉकलेट, रबड़, पेंसिल आदि देकर स्वागत किया. मंत्री ने स्कूल में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. वहीं लंबे समय के बाद स्कूल खुलने पर छोटे बच्चों में उत्साह दिखा. बच्चे अब पानी की बोतल और लंच बॉक्स के साथ मास्क और सैनेटाइजर भी लेकर आ रहे हैं. वहीं स्कूल में भी बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही एंट्री मिली.