बुजुर्ग के साथ नर्स ने की बदतमीजी, बनाया मजाक - बुजुर्ग के साथ बदतमीजी
जबलपुर। अस्पताल में कोरोना टीका लगवाने पहुंचे एक बुजुर्ग के साथ ड्यूटी पर मौजूद नर्स ने बदतमीजी की, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि पहले तो बुजुर्ग ने नर्स के साथ कठोर व्यवहार किया. इसके बाद नर्स ने लड़ना शुरू कर दिया. हालांकि बुजुर्ग को टीका जरूर लगाया गया, लेकिन उनके बुढ़ापे का मजाक भी बनाया गया. यह अस्पताल वाहन निर्माणी इलाके में हैं. इसलिए इसमें ज्यादातर फैक्ट्री के रिटायर कर्मचारी पहुंचते है.