जबलपुर: NSUI ने ब्रटिश स्कूल के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन - british fort foundation news
जबलपुर। एनएसयूआई ने राइट टाउन स्थित ब्रिटिश फोर्ट फाउंडेशन के नाम से चलने वाले स्कूल के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हवन कर स्कूल संचालक को सद्बुद्धि देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. इस दौरान NSUI ने नाम को बदलने की मांग की.