बेरोजगारी को लेकर NSUI ने निकाली रिक्शा यात्रा, पुलिस से हुई झड़प - जबलपुर में बेरोजगारी
जबलपुर। मध्यप्रदेश में बढ़ती महंगाई और युवाओं की बेरोजगारी को लेकर शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने बेरोजगारों की रिक्शा यात्रा निकाली. इस दौरान युवाओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव करने की कोशिश की पर पहले से ही मौके पर तैनात पुलिस ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को बीच में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की कार्यकर्ताओं के साथ जमकर झड़प भी हुई.