गैरहाजिर प्रोफेसरों के खिलाफ धरने पर बैठे छात्र, प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन - गुना न्यूज
गुना शहर के शासकीय पीजी कॉलेज के कर्मचारी समय से नहीं पहुंच रहे हैं. छात्र संगठन एनएसयूआई के पदाधिकारी सुबह 11:00 बजे कॉलेज पहुंचे तो कॉलेज में सिर्फ प्राचार्य ही मौजूद मिले. कर्मचारियों की इस मनमानी के खिलाफ छात्र नेता धरने पर बैठ गए और गैरहाजिर कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बाद में छात्रों ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग की.