एनएसयूआई का प्रदर्शन, 'शिक्षा बचाओ, देश बचाओ' की मुहिम पर कॉलेज में किया विरोध - मध्य प्रदेश न्यूज
कटनी। एनएसयूआई राष्ट्रीय स्तर पर 'शिक्षा बचाओ, देश बचाओ' की मुहीम चलाई जा रही है. इस मुहीम के तहत कटनी के अग्रणी तिलक कॉलेज में एनएसयूआई ने जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया. संगठन पदाधिकारी ने बताया कि एनएसयूआई पूरे देश में 'शिक्षा बचाओ, देश बचाओ' की मुहीम चलाई जा रही है, जिसमें प्रमुख रूप से हमारी मांग शिक्षा और सरकारी उपक्रमों के निजीकरण के खिलाफ, नयी शिक्षा नीति में सुधार की मांग, विभिन्न परीक्षाओं में हो रहे घोटाले और लेट जॉनिंग के खिलाफ है. जिले के अग्रणी तिलक कॉलेज में भाजपा सरकार की गलत शिक्षा नीति के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.