पाम तेल के कच्चे माल के दाम अब केन्द्र सरकार करेगी तय, किसानों को मिलेगी अंतर की राशि: नरेन्द्र सिंह तोमर - किसानों को मिलेगी अंतर की राशि
ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पाम तेल के कच्चे माल को लेकर बड़ा बयान दिया है. केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा है कि अब पाम तेल के कच्चे माल के दाम केंद्र सरकार तय करेगी. 5 साल का औसत मूल्य निकालकर पाम तेल का मूल्य तय करेंगे. अगर बाजार में दामों में उतार-चढ़ाव आएगा तो अंतर की राशि से केंद्र सरकार किसानों की भरपाई करेगी. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि यह नॉर्थ ईस्ट को ध्यान में रखकर इस योजना को तैयार किया है. तोमर ने कहा हैं कि हमारे देश में पाम ऑइल के लिए 28 लाख हेक्टेयर जमीन चिन्हित है जिनमें से 900000 हेक्टेयर जमीन नॉर्थ ईस्ट में है.