छठ पूजा के लिए तवा डैम से नहीं छोड़ा गया पानी, आक्रोश में श्रद्धालु - Faithful in outrage
इटारसी तवा परियोजना की नहर में पानी नहीं छोड़े जाने से छठ पूजा करने वाले लोगों में खासी नाराजगी देखी जा रही है. 20 साल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब छठ पूजन के लिए तवा डैम से नहर में पानी नहीं छोड़ा गया. जिसकी वजह से उत्तर भारतीय लोगों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है. पानी छोड़ने को लेकर लोगो ने प्रशासन से मुहर भी लगाई थी बावजूद उसके पानी नहीं छोड़ा गया लोग कम पानी में ही पूजा करने को मजबूर हैं.