आइसोलेशन वॉर्ड में एक घंटे तक गुल रही बिजली, मरीज हुए परेशान - शिवपुरी जिला अस्पताल
शिवपुरी जिला चिकित्सालय में लापरवाही का मंजर देखने को मिला. जहां लगभग आइसोलेशन वॉर्ड के अंदर 43 मिनट तक लाइट सप्लाई बंद रही. इस कारण भर्ती मरीजों में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई. इस संबंध में ईटीवी भारत के संवादाता ने शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को फोन करके जानकारी दी गई, तब जाकर लाइट सप्लाई चालू हुई. इस दौरान सभी जिम्मेदार अधिकारियों को जानकारी दी गई. तब जाकर कुंभकरण की नींद सो रहे अधिकारी जागे. आनन-फानन में लाइट सप्लाई चालू करवायी. जिससे जिला चिकित्सालय के कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों ने राहत की सांस ली.