कोरोना संकट के बीच सादगी से मनाया गया पोला पर्व, नहीं आयोजित हुई बैल दौड़ प्रतियोगिता - Bull race competition
खंडवा। निमाड़ का प्रसद्धि त्योहार पोला पर्व इस साल कोरोना संकट के चलते सादगी से मनाया गया. पोला के अवसर पर जिले में बैलों को नहलाकर उनका शृंगार किया गया और फिर पूजा भी की गई, लेकिन हर साल होने वाली बैल दौड़ प्रतियोगिता इस साल आयोजित नहीं की गई. बता दें, हर साल जिले में पोला उत्सव की धूम को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने पहले ही किसानों को ये हिदायत दे दी थी कि, इस बार पोला उत्सव को सागदी से मनाएं.