सहायक प्राध्यापक को अब तक नहीं मिली नियुक्ति, चयनित अभ्यर्थी पहुंचे आयोग कार्यालय - इंदौर न्यूज
इंदौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक प्राध्यापकों के चयन के लिए परीक्षा आयोजित कराई थी. जिसमें चयनित महिला अभ्यर्थियों को आरक्षण लिस्ट की स्थिति स्पष्ट नहीं होने के चलते उनकी नियुक्ति रोक दी गई है. जिसके चलते लोक सेवा आयोग को इस मामले में ज्ञापन सौंपा है. महिलाओं का कहना है कि 91 ऐसी अभ्यार्थी हैं, जिन्हें अब तक नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया गया है.