यहां 'जीने' से ज्यादा मुश्किल है 'मरना', तिरपाल की छांव में होता है अंतिम संस्कार - Case of Shishpur Patti village
दमोह जिले के शीशपुर पट्टी गांव के लोगों को किसी के मरने पर क्रिया-कर्म करने में भी मशक्कत करनी पड़ती है, जहां शव जलाने के लिए बारिश के मौसम में तिरपाल से बारिश के पानी से जलती चिता को बचाना पड़ता है. शुक्रवार को पूरे दिन बारिश होती रही और गांव में एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर अंतिम संस्कार के लिए जब लोग श्मशान घाट पहुंचे तो बारिश हो रही थी, ऐसे में लोगों को तिरपाल से चिता को पानी से बचाना पड़ा.