पन्ना: फिर शुरू होगी एनएमडीसी मझगवां हीरा खदान - मुख्यमंत्री से एनएमडीसी में कार्य शुरू कराने की मांग
1 जनवरी से बंद एशिया की पन्ना में एकमात्र हीरा खदान एनएमडीसी मझगवां हीरा खदान अब फिर चालू हो जाएगी. मध्य प्रदेश वन्यप्राणी बोर्ड ने हीरा खदान में काम करने सशर्त अनुमति दे दी है. पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर के पत्र के बाद यहां माइंस का कार्य बंद कर दिया गया था. क्षेत्रीय सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एवं क्षेत्रीय विधायक व खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री से एनएमडीसी में कार्य शुरू कराने की मांग की थी. सीएम के निर्देश पर एनएमडीसी की अनुमति में 20 वर्ष बढ़ा दिए गए हैं.