अंडे से बाहर निकलते ही फन फैला डराने लगे कोबरा के सपोले, देखें Video - होशंगाबाद अपडेट न्यूज
होशंगाबाद। पिछले दिनों जिले के इटारसी के एक वेयर हाउह में सर्पविशेषज्ञ कोबरा सांप का रेस्क्यू करने पहुंचा था. इस दौरान सर्पविशेषज्ञ अभिजीत सहित उनके साथी को एक फीमेल कोबरा के साथ नौ अंडे भी मिले थे. सर्पविशेषज्ञ इन सब अंडों को वहां से सुरक्षित स्थान पर लेकर आ गए. रविवार को सभी अंडों से बेबी कोबरा सांप निकले. जिसके बाद सर्पविशेषज्ञ ने सभी को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. सर्पविशेषज्ञ अभिजीत यादव ने बताया कि जिस प्रकार मिट्टी का तापमान वेयरहाउस का था, उसी तापमान में अंडों को अन्य स्थान पर रखा गया. इस वजह से सभी नौ अंडे से नन्हे कोबरा सांप के सपोले सुरक्षित निकले.
Last Updated : Jul 5, 2021, 11:56 AM IST