कपास खरीदी में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए कलेक्टर ने की नई व्यवस्था - new system for cotton purchasing
छिंदवाड़ा। कलेक्टर सौरभ सुमन ने सौंसर कृषि मंडी में दौरा किया, जिसके बाद मंडी परिसर में नई व्यवस्था के साथ खरीदी शुरू की गई, अब मंडी में कपास ला रहे किसानों से उनके जमीन के कागजात और रकबा देखा जाएगा, फिर उसी के हिसाब से खरीदी की जाएगी. इस दौरान किसानों से उन्होंने खरीदी केंद्र पर आ रही समस्या के बारे में भी चर्चा की.