मंदिर में पूजा के लिए भांजे ने मामा पर तलवार से किया हमला - कोतवाली पुलिस
श्योपुर के एक मंदिर में पूजा करने के विवाद पर भांजे ने रास्ता रोककर मामा पर तलवार से हमला कर दिया, इस हमले में घायल मामा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार किशन बाबू और उसके भांजे राम अवतार शर्मा के बीच मंदिर में पूजा करने की बात को लेकर विवाद चल रहा था. मंगलवार को किशनबाबू किले की तरफ से जा रहा था, तभी गेट की पुलिया के पास आरोपी राम अवतार शर्मा ने रास्ता रोकर गाली-गलौच करते हुए तलवार से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया.