किसानों पर भारी पड़ रही गेहूं उपार्जन केंद्रों की लापरवाही - गेहूं उपार्जन केंद्रों की लापरवाही
नरसिंहपुर। गाडरवारा के वनांचल क्षेत्र गोटीटोरिया के गेहूं उपार्जन केंद्र पर दर्जनों गांव के किसान जुड़े हुए है. जहां 1300 किसानों ने आवेदन किया था, जिसमें 700 किसानों के रजिस्ट्रेशन स्वीकृत हुए थे. अभी तक लगभग इस केंद में मात्र 12000 क्विटल गेहूं का उपार्जन किया गया है, जबकि शासन प्रशासन द्वारा 25 मई इसकी अंतिम तारीख घोषित की गई है.