दुल्हन की जबरदस्त एंट्री, दुल्हे को एक्टिवा पर बैठाकर मंडप तक पहुंची - एक्टिवा से मंडप पहुंची दुल्हन
नीमच। शादी-ब्याह में आपने अकसर दुल्हे को बाइक या कार से सात फेरे लेने जाते (bride reached the pavilion by riding an activa) हुए देखा होगा. लेकिन नीमच में एक दुल्हन ने अपनी शादी को यादगार बनाते हुए एक्टिवा पर दुल्हे को पीछे बैठाकर मंडप तक पहुंची. जिसने भी यह नज़ारा देखा हैरान रह गया. नीमच निवासी बालमुकन्द की बेटी नीलू दमामी की शादी ग्राम ढाकनी मनासा निवासी अर्जुन के साथ तय हुई थी. शादी वाले दिन दुल्हन नीलू अपने घर से सज संवर कर विवाह स्थल कल्याणेश्वर मंदिर सिटी रोड तक एक्टिवा से निकल गई. रास्ते में दूल्हे को पिछली सीट पर बैठाकर स्टेज पर ले गई. जिसके बाद दोनों की धूमधाम से शादी हुई. दरअसल, दुल्हन नीलू ने पहले ही कहा था कि शादी पर एक्टिवा से स्टेज पर जाऊंगी जिस पर उसके परिजनों ने भी हामी भर दी थी.