रीवा में सज गए दुर्गा पांडाल, मिट्टी की मूर्तियों की होगी स्थापना - artist making Durga idols in Rewa
रीवा में नवरात्रि उत्सव की शहर में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. शहर में कई स्थानों में मां दुर्गा की प्रतिमाएं बनाई जाती हैं. लेकिन प्रमुख रूप से बाजू धर्मशाला में पिछले 10 सालों से लगातार मूर्तिकार प्रतिमाएं बना रहे हैं. इसके संचालक ने बताया कि हजार से ज्यादा प्रतिमाओं का निर्माण हर साल किया जाता है. इन प्रतिमाओं को लेने के लिए कई जगह से लोग आते हैं. मूर्ति निर्माण में सबसे ज्यादा जरूरत चिकनी मिट्टी की होती है जो नदी किनारे गांव से लायी जाती है. जिसमें काफी खर्चा भी होता है और इसके बाद 20 से 25 मूर्तिकार दिन रात मेहनत करके लगभग 6 महीने में हजारों की संख्या में मूर्तियों को आकार देते हैं.