भोपाल: पुलिस सुरक्षा के बीच मनाया जाएगा नवरात्रि का पर्व, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे जवान - navratri in corona period
राजधानी भोपाल में भी नवरात्र का पावन पर्व मनाया जा रहा है. इस बार कोरोना महामारी के चलते कुछ गाइडलाइन प्रशासन द्वारा तय कर दी गई है, जिसे पूरा करवाने के लिए भोपाल पुलिस भी मुस्तैद हो गई है. भोपाल डीआईजी ने बताया कि इस बार राजधानी भोपाल में नए पंडाल नहीं लगाने दिए गए हैं. वहीं 1500 पंडाल पुराने लगाए गए हैं, जिसमें 2500 पुलिसकर्मियों की मदद से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है.