बंजारी माता मंदिर में कभी शेर भी आकर टेकते थे माथा - बंजारी माता मंदिर ट्रस्ट
छिंदवाड़ा। सौंसर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नागपुर-छिंदवाड़ा मार्ग पर सिलवानी घाटी शुरू होने के पहले मां बंजारी का मंदिर स्थित है. जो इन दिनों आस्था का केंद्र बना है. यहां माथा टेकने के बाद सिलवानी घाटी का कठिन दुर्गम रास्ता भी चालकों, राहगीरों के लिए सुगम और सरल बन जाता है. ऐसा कहा जाता है कि यहां पर पहले शेर भी आकर माथा टेकते थे. नवरात्र के दौरान यहां पर जो भी भक्त मन्नत मांगता है, मां बंजारी उसकी इच्छा अवश्य पूरी करती हैं. अभी बंजारी माता मंदिर ट्रस्ट कमेटी नवरात्र महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कलश स्थापना, हवन, पूजन, आरती, भंडारा, जागरण और सप्तशती पाठ का आयोजन होता है.